Yuzvendra Chahal misses being called 'Tilli' by MS Dhoni from behind the stumps | वनइंडिया हिंदी

2020-05-04 2,956

Yuzvendra Chahal misses being called 'Tilli' by MS Dhoni from behind the stumps. spinner Yuzvendra Chahal on Sunday shared a throwback picture with MS Dhoni saying that he misses being called tilli from behind the stumps. Chahal took to Twitter to share a picture with Dhoni and captioned the post.

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल कई बार धोनी को अपनी सफलता का श्रेय दे चुके हैं। उन्होंने रविवार को माही को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया। चहल लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं। चहल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- विकेट के पीछे से महान खिलाड़ी की ओर से मुझे तिल्ली बुलाना मिस कर रहा हूं।धोनी और चहल की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है

#YuzvendraChahal #MSDhoni #ChahalDhoniPhoto